MPSEDC द्वारा संचालित समग्र पोर्टल को शीघ्र ही नये सर्वर पर माइग्रेट करने की प्रक्रिया की जानी है। सर्वर माइग्रेशन का कार्य दिनांक - 07/02/2025 रात्रि से दिनांक - 14/02/2025 रात्रि तक किया जाना प्रस्तावित है । इस अवधि मे लगभग 7 दिवस तक समग्र पोर्टल एवं समस्त संबंधित एप्लीकेशंस को पूर्णतः बंद रखा जाएगा।
अतः राशन मित्र पोर्टल पर परिवार/सदस्य जोड़ने एवं समग्र पोर्टल से संबन्धित अन्य प्रक्रिया प्रभावित रहेगी|