हितग्राही प्रबंधन हेतु पंचायत सचिव/ वार्ड प्रभारी के लिए निर्देश / पात्रता पर्ची पब्लिक डोमैन

वर्तमान लाभार्थी परिवार (राशन कार्ड धारक परिवार) सम्बन्धी जानकारी

आवेदन पत्र एवं स्व-घोषणा पत्र

नवीन उचित मूल्य की दुकान की स्थापना एवं आवंटन

  • ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों को राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 अंतर्गत पात्रता पर्ची (ई-राशन कार्ड) जारी की जानी है। ऐसे श्रमिक जिनके पास पूर्व से पात्रता पर्ची (ई-राशन कार्ड) नही है, उनकी अस्‍थाई पात्रता पर्ची (ई-राशन कार्ड) जारी की गई है। श्रमिक अपने वैद्य दस्‍तावेज ई-श्रम कार्ड, आधार कार्ड एवं समग्र आईडी प्रस्‍तुत कर ग्राम पंचायत/वार्ड कार्यालय से पात्रता पर्ची प्राप्‍त कर सकते है।