Facilitating Transparent and Rule-based implementation of various provisions of Natational Food Security Act, 2013
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 का पारदर्शी, नियमानुसार एवं प्रभावी क्रियान्वयन
Transparent and rule-based implementation of Provisions of National Food Security Act, 2013
Proactive and Rule-based identification of Families eligible for Benefit of Subsidized Ration
योजना के लाभ स्वीकृत करने हेतु पात्र परिवारों का नियमानुसार चयन
कल्याणकारी संस्था एवं छात्रावास योजना के अंतर्गत केंद्रीयक्रत भोजन व्यवस्था हेतु खाद्यान्न की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु ऑनलाइन प्रबंधन प्रणाली
नवीन राशन दुकान के नियमानुसार एवं पारदर्शी आवंटन हेतु ऑनलाइन प्रबंधन प्रणाली
राशन दुकान मे वितरण हेतु स्थापित पॉइंट ऑफ सेल मशीन की खराबी की शिकायत दर्ज करने, शिकायत की निर्धारित समय सीमा में निवारण एवं शिकायत की स्थिति ट्रेक करने हेतु ऑनलाइन प्रबंधन प्रणाली
ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 अंतर्गत पात्रता पर्ची (ई-राशन कार्ड) जारी की जानी है। ऐसे श्रमिक जिनके पास पूर्व से पात्रता पर्ची (ई-राशन कार्ड) नही है, उनकी अस्थाई पात्रता पर्ची (ई-राशन कार्ड) जारी की गई है। श्रमिक अपने वैद्य दस्तावेज ई-श्रम कार्ड, आधार कार्ड एवं समग्र आईडी प्रस्तुत कर ग्राम पंचायत/वार्ड कार्यालय से पात्रता पर्ची प्राप्त कर सकते है।